Bihar: मोहनिया, पुलिस की सख्ती के बाद भी मवेशी तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दरसल मोहनिया पुलिस के द्वारा मंगलवार को एक कंटेनर (यूपी 21 बीएन 1792) से 25 भैंसो को बरामद किया गया है। जिन्हें क्रूरता से लादा गया था। साथ ही पुलिस के द्वारा कंटेनर चालक सहित 3 तस्करों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ़्तार तस्करो में अतीक अहमद ग्राम भठवलपुरी,थाना टांडा जिला रामपुर यूपी, अजीम नगर रामपुर निवासी फैजान तथा मुजफ्फर नगर निवासी हाशिम का नाम शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के द्वारा बताया गया कि नशा कारोबारियों व पशु तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है। उनकी धर पकड़ के लिए जीटी रोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”60″ order=”desc”]
इसी दौरान मंगलवार को जीटी रोड पर शारदा ब्रजराज उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने एक कंटेनर को रोका गया। उसकी तलाशी ली गई तो उसमें क्रूरता पूर्वक 25 भैंसों को लादा गया था। कंटेनर चालक अतीक अहमद व उसमें सवार फैजान और हाशिम को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध मोहनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भभुआ जेल भेज दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”80″ order=”desc”]