Homeकिशनगंज245 ग्राम ब्राउन शुगर और नशे की गोलियों के साथ 1 तस्कर...

245 ग्राम ब्राउन शुगर और नशे की गोलियों के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

सूचना मिली कि दरभंगिया टोला में सोनू कामती नामक व्यक्ति नशे के पदार्थों की खरीद-बिक्री में शामिल है।

Bihar: किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला में मंगलवार को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 245 ग्राम ब्राउन शुगर, नशे की गोलियां, नेपाली मुद्रा, वजन मशीन और मोबाइल फोन बरामद किए गए है। वही जब्त ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत लगभग 9.80 लाख रुपये बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsकिशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर अवैध कारोबार और मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के बीच सूचना मिली कि दरभंगिया टोला में सोनू कामती नामक व्यक्ति नशे के पदार्थों की खरीद-बिक्री में शामिल है। सूचना की पुष्टि के बाद एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम में गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, दारोगा वेद प्रकाश निषाद, सअनि छबीला हाजरा और सिपाही अमित कुमार शामिल थे।

एसएसबी की 41वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर ठिकाने पर छापेमारी की गई और मौके से सोनू कामती को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर 245 ग्राम ब्राउन शुगर, 2,520 नेपाली रुपये, 30 नाइट्राजेपाम टेबलेट, एक वजन मशीन और मोबाइल फोन बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद मोबाइल के डेटा की जांच के साथ अन्य संभावित तस्करों की तलाश भी जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments