Bihar: नवादा जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा 8 जून को घर से इलाज कराने निकली महिला का 24 दिनों बाद कंकाल बरामद किया गया है। मृतक महिला की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी कृष्ण यादव की पत्नी किरण देवी के रूप की गई है। जिसका कंकाल उसके मायके नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव से सटे गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरा गांव के पहाड़ से बरामद किया गया है। वही महिला की पहचान उसके कपड़े,पर्स, घर की चाबी, आधार कार्ड,बैंक पासबुक एवं लॉकेट से हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल कचहरा गांव के युवक उस तरफ दातुन तोड़ने के लिए गए हुए थे जंहा उन्होंने कंकाल दिखा। जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने कंकाल को बरामद करते हुए महिला के आधार कार्ड और बैंक पासबुक के आधार पर नारदीगंज थाने और मेसकौर थाने को संपर्क किया। जहां उसके परिजन पहुंचे और उसकी पहचान की। इस सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि वह अपनी बहू काचो देवी के साथ 8 जून को नवडीहा गांव से तुंगी इलाज कराने के लिए गई हुई थी। इलाज कराने के बाद बहु घर लौट गई मगर सास नहीं लौटी। जब घर वालों ने उससे पूछा तो वह बोली की वह उसे साथ में लेकर आई थी मगर कहाँ गयी उसे नही पता।
कई दिनों तक सभी लोगों ने उसकी खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं चला। अंत में परिजनों ने स्थानीय थाने में उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखाई और 3 जुलाई को उसका कंकाल पहाड़ के समीप बरामद हुआ है। परिजनों ने हत्या का आरोप बहू काचो देवी पर लगाया है। क्योंकि उसने उसके बेटे सनी कुमार से लव मैरिज किया था। जिसका वह विरोध कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को बरामद कर जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। महिला की हत्या किसने की और क्यो की इसका अभी तक खुलासा नही हो सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी गुलशन कुमार के द्वारा बताया गया कि मामला की जांच की जा रही है।