Homeभागलपुर22 वर्षीय युवक की रॉड से पीटकर हत्या, पड़ोसी पर आरोप

22 वर्षीय युवक की रॉड से पीटकर हत्या, पड़ोसी पर आरोप

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bihar: भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज चर्च रोड पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहां एक 22 वर्षीय युवक की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसकी पहचान कंपनी यादव के पुत्र कुंदन यादव उर्फ बुच्चो यादव के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया की कुंदन के हत्या के पीछे उसके पड़ोसी शंकर महतो का हाथ है। वही घटना के बाद आरोपी अपने परिवार समेत घर से फरार है। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने भी जांच टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्र की। गंभीर मामले को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी पुलिस नहीं कर रही। डीएसपी ने बताया कि आरोपी और उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले से पर्दा उठाया जाएगा। उधर, मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments