Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गौरतलब हो की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 9:30 बजे सुबह कुप्पाघाट परिसर में पहुंचकर महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज और संत सेवी महाराज के समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि करेंगे। उसके बाद संतमत प्रवचन के प्रसाल में पहुंचकर लोगों को संबोधित करेंगे फिर महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार का लुक आउट जारी करेंगे। उसके बाद कुप्पाघाट के आचार्य व साधु संतों से कई बिंदुओं पर वार्तालाप करेंगे। इस की जानकारी अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने दी है।