Homeचैनपुर21 डिसमिल जमीन को लेकर करजी में हुई चाकूबाजी 3 घायल रेफर

21 डिसमिल जमीन को लेकर करजी में हुई चाकूबाजी 3 घायल रेफर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें प्रथम पक्ष से 2 जबकि दूसरे पक्ष से 1 गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

घायलों में प्रथम पक्ष से रामप्रवेश गौड़ पिता फुलकेश गौड़ एवं कन्हैया गौड़ पिता सुरेश गौड़ का नाम शामिल है, इनके ऊपर चाकू से हमला हुआ है। जबकि दूसरे पक्ष से सुदर्शन उपाध्याय पिता नन्हकू उपाध्याय का नाम शामिल है, जिनके सर में चोटें आईं हैं।

प्रथम पक्ष के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की 21 डिसमिल भूमि से संबंधित विवाद न्यायालय में चल रहा था, न्यायालय का फैसला रामप्रवेश गौड़ के पक्ष में आया जिसके बाद दूसरे पक्ष के सुदर्शन उपाध्याय के द्वारा 6 डिसमिल जमीन की मांग की जाने लगी, जबकि प्रथम पक्ष का कहना था कि जब न्यायालय का फैसला उनके हक में है तो 6 डिसमिल जमीन क्यों देंगे, इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें सुदर्शन उपाध्याय के द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया जिसमें रिश्ते में चाचा भतीजा लगने वाले रामप्रवेश गौड़ एवं कन्हैया गौड़ घायल हो गए।

वहीं दूसरे पक्ष के सुदर्शन उपाध्याय का कहना है विद्युत तार ले जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें आधा दर्जन लोगों के द्वारा लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट में घायल दोनों पक्षों के लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments