Bihar: मोहनियां, 203 रामगढ़ विधान सभा का उपचुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 52.40% मतदान हुआ है। शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त उपचुनाव कराने को लेकर प्रशासन दिन भर मुस्तैद रहा। सुबह 4:00 बजे से कंट्रोल रूम में बैठकर डीएम के द्वारा सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट से जानकारी ली गई। वही मतदान शुरू होने से पहले ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा वरीय पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ पहुंच गए थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिनके द्वारा कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद रामगढ़ थाना परिसर में बैठकर सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्था की जानकारी लेते रहे। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। मतदान सम्पन्न होने के बाद कृषि उत्पादन बाजार समिति में डीएम और एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रामगढ़ विधान सभा का उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है। सुबह 7:00 बजे से पहले ही निर्वाचन आयोग की निर्देश अनुसार माकपोल कराया गया। इस दौरान तकनीकी कारणों से 13 मतदान केंद्रों की ईवीएम को बदला गया। चुनाव शुरू होने पर 6 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिली। जिसे बदला गया।
इस दौरान निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया। विधानसभा उपचुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध रहा। कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अश्वरोही दस्ता द्वारा निगरानी की जाती रही। संध्या 5:00 बजे तक कुल 52.40% मतदान हुआ। मतदान केंद्र संख्या 57 एवं 58 पर मतदान नहीं हुआ। रामगढ़ उपचुनाव को 294 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 147 मतदान केंद्र पर सीसी कैमरे के साथ लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिसे कंट्रोल रूम में बैठकर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। एक-एक पिंक,आदर्श और पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाया गया था। जहां मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर मतदान किया। इसके साथ ही 5 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।