Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूछताछ पर पता चला कि जितेन्द्र शर्मा अपनी पत्नी के संग मिलकर क्षेत्र में चोरी छिना झपटी और बहला फुसलाकर लोगों से रूपये पैसा लेकर शादी करवाते हैं बच्ची जानवी कुमारी के बारे में पूछने पर ये बताये कि इसकी मां मधेपुरा जिले के सुखासन निवासी भारती देवी को बहला फुसलाकर घर से लाकर जदिया थाना क्षेत्र के मोगलाघाट वार्ड-6 निवासी मोहम्मद अमेरूल के घर पर रखे हुये हैं जहाँ ढाई लाख रूपये में सुवालीन से शादी की बातचीत किये हैं, इनकी निशानदेही पर अपराधिक सहयोगी थाना क्षेत्र के मोगलाघाट वार्ड-6 निवासी मोहम्मद अमेरुल और इनके साथ मौजूद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र वार्ड-148 छिटमलपुर गांव निवासी जहीर अहमद और इनके पुत्र सुवालीन को हिरासत में लिया गया।
इन सभी के निशानदेही पर मधेपुरा जिले के सुखासन निवासी 45 वर्षीय भारती देवी को बरामद किया गया, भारती देवी से पूछताछ करने पर बताया गया कि जितेन्द्र शर्मा इनके घर पर जाकर दूर के रिश्तेदार बताकर तथा दूसरी शादी अमिर घर में कराने के लिए बहला फुसलाकर यहा लाये थे तथा एक विकलांग मुस्लिम लड़का सुवालिन से इनकी शादी की बात कर रहे थे लड़का मुस्लिम धर्म होने के कारण इनके द्वारा विरोध किया गया, भारती देवी के फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है, हिरासत में लिये गये पाँचों आरोपियों ने इस पूरे प्रकरण में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।