Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही जब वे दोनों इस घटना को अंजाम दे रहे थे तो कुछ लोगों के द्वारा हो हल्ला किया गया। आवाज सुनकर जब मैं बाहर आई तो देखा की पति व देवर बाइक से मेरे बच्चे को लेकर भाग रहे हैं। जिसके बाद इसकी सूचना थाने को दी गई। सुचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वही पीड़ित महिला पूजा के द्वारा अपने 2 वर्षीय बच्चे रुद्रांश के अपहरण होने का लिखित आवेदन थाने में दिया गया किन्तु पुलिस ने 5 दिनों तक आवेदन पर विचार नहीं की। जिसके बाद पूजा के द्वारा वरीय पदाधिकारी को भी सूचना दिया गया, बाद में पुलिस ने 3 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की।
वहीं इस सम्बन्ध में गांव के उप मुखिया मुन्ना गुप्ता ने कहा की पुलिस उसी वक्त कार्रवाई की होती तो अपहरण कर्ताओं के चंगुल से बच्चा मुक्त हो गया होता। लेकिन रामगढ़ पुलिस इस घटना की प्राथमिकी 5 दिन बाद दर्ज की। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि रामगढ़ के डहरक से बच्चे का अपहण हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस दिशा में कार्रवाई कर रही है। दोनों आरोपी घर पर ताला बंद कर फरार हैं। पुलिस बहुत जल्द बच्चे को बरामद कर लेगी।



