Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विवाहिता का शव मायके सबार गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि मृतका प्रीति कि शादी 22 फरवरी 2022 को हिंदू रिती-रिवाज से रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव के मनोहर पासी के पुत्र रामानंद पासी के साथ हुई थी दहेज में 2 लाख रुपये, एक ग्लैमर बाइक, सोने का चेन सहित अन्य आभूषण सामान देकर विदाई किया गया था, शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा फिर 2 लाख दहेज की मांग की जाने लगी और उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा।
मृतका के चचेरे भाई ने बताया कि उनकी बहन ने शुक्रवार की शाम में ही फोन किया था और कहा था कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है उसे मायके ले चलिए शनिवार को ले आने वाले ही थे कि शुक्रवार की रात ससुराल के बगल के घरवालों द्वारा फोन किया गया कि ऐसी घटना हो गई है शनिवार की सुबह जब उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि प्रीति के गले पर निशान है जिससे प्रतीत हो रहा है कि किसी चीज से दबाकर हत्या की गई है।
मायके वालों के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के साथ सास सविता देवी, ननंद प्रिया देवी, देवर रोहित कुमार और एक मेडिकल वाले दुकानदार विश्वनाथ महतो को आरोपित किया गया है उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी नासिर गंज थाने में दर्ज कराई गई है जबकि पति और ससुर पर हत्या में लाइनअप होने का आरोप लगाया गया है।
बताया जाता है कि विवाहिता की हत्या में पति व ससुर द्वारा फोन से लाइनअप होकर साजिश रचा गया था, जिनका भी आवेदन में जिक्र किया गया है पति रामानंद पासी यूपी के कुशीनगर में जीविका में कार्यरत है वह घर पर नहीं थे जबकि ससुर मनोहर पासी बैंगलोर में काम करता है वह भी घर पर नहीं थे, लेकिन इस हत्या में सास, ननद, देवर व मेडिकल वाले क साथ फोन पर लगातार टाइप अप किये हुए थे।