Homeकटिहार2 बच्चों के खाते में आई 960 करोड़ की राशि, अपना अपना...

2 बच्चों के खाते में आई 960 करोड़ की राशि, अपना अपना खाता चेक करवाने को लगी लंबी लाइन

Amount of 960 crores came in the account of 2 children, long line to get your account checked

आजमनगर थाना
आजमनगर थाना

Bihar: कटिहार जिले में एक जबरदस्त मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों के बैंक खाते में 960 करोड़ रुपए से ऊपर की राशि आ गई है, इतनी भारी-भरकम राशि अकाउंट में आने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, लोगों के बीच तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई है, जिसके बाद लोग अपना अपना बैंक अकाउंट चेक करने के लिए बैंकों में पहुंचने लगे, जिसे लेकर सीएसपी सेंटर पर खाता चेक करवाने वालों की लंबी कतार लग गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूरा मामला कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघौरा स्थिति पस्तिया गांव की है, बुधवार को गांव के दो बच्चे गुरुचंद्र विश्वास एवं असित कुमार अपनी पोशाक राशि के विषय में जानकारी लेने के लिए एसबीआई बैंक के सीएसपी सेंटर पर पहुंचे और खाते में पैसा आया है या नहीं जिसकी जानकारी लेने लगे उस दौरान सीएसपी संचालक के द्वारा दोनों बच्चों के खाते में करोड़ों रुपया जमा है, ऐसी बात बताई गई, जिसे सुनकर बच्चे ही नहीं आसपास के मौजूद लोग भी चौक गए। और यह बात इतनी तेजी से फैलने लगी कि लोग अपने-अपने खाते में जमा राशि की जानकारी लेने के लिए जुटने लगे, जिसे लेकर लंबी कतार लग गई।

ऐसा मामला सामने के आने के बाद दोनों बच्चों के खाते को फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है, लेन-देन पर रोक लगा दी गई है, इससे जुड़ी जानकारी लेने पर सीएसपी संचालक के द्वारा बताया गया कि छात्र गुरुचंद्र विश्वास के खाता संख्या 1008151030208081 में 60 करोड़ रुपए से अधिक एवं अजीत कुमार के खाता संख्या 1008151030208001 में 900 करोड़ रुपए से ऊपर की राशि जमा है।

वही शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता को भी जब इस बात की जानकारी मिली तो वह भी हैरान हैं, उन्होंने दोनों बच्चों के बैंक खाते से भुगतान पर रोक लगाते हुए, कहा कि मामले की जांच की जा रही है, बैंक के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। वहीं एलडीएम एसके मधुकर ने बताया कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है, बैंक के द्वारा यदि ऐसी जानकारी दी जाती है तो इसकी जांच की जाएगी।

आपको याद दिलाते चलें कि कुछ समय पूर्व भी खगड़िया जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां रंजीत दास के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपए आ गए, इतनी बड़ी राशि आने के बाद रंजीत दास के द्वारा यह सोचा गया कि उक्त पैसे पीएम मोदी के द्वारा उनके खाते में भेजे गए हैं, जिसके बाद उस पैसे को रंजीत दास के द्वारा खाते से निकाल लिया गया, और खर्च करना शुरू कर दिया गया।

दूसरी तरफ बैंक की तरफ से रंजीत दास को एक नोटिस भेजी गई, जिसमें बाई मिस्टेक खाते में पैसा ट्रांसफर होने की बात बताई गई और पैसा वापस करने को कहा गया, मगर इस संदर्भ में रंजीत दास के द्वारा पैसा वापस करने से साफ मना कर दिया गया और कहा गया कि यह पैसे पीएम के द्वारा इनके खाते में डाले गए हैं, जिसके बाद इस मामले को लेकर बैंक के द्वारा रंजीत दास के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाई गई, जिसके बाद इस मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए रंजीत दास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, दूसरा मामला 960 करोड रुपए दो बच्चों के खाते में पहुंचने से सुर्खियों में बनी हुई है।

जिलाधिकारी उदयन मिश्रा

वही अरबों रुपए की राशि दो बच्चों के खाते में दिखने से संबंधित जानकारी लेने पर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि सर्वर की तकनीकी गड़बड़ी के कारण मिनी स्टेटमेंट में इतनी बड़ी राशि दिखाई दे रहा था। छात्रों के खाते में राशि क्रेडिट नही हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments