Bihar: बिहार में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी के द्वारा बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा माओवादियों के खिलाफ कड़ा रुख दिखाते हुए दावा किया गया की देश से माओवाद का खात्मा अब ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने वर्ष 2014 से पहले की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा की 2014 से पहले देश के 125 से अधिक जिले नक्सल प्रभावित थे, किन्तु उनकी सरकार के सतत प्रयासों एवं आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब केवल 18 जिले ही माओवादी प्रभाव में बचे हैं। किन्तु वो दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा पूरी तरह खत्म हो जाएगी। आगे उन्होंने हाल की पहलगाम घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की धरती से मैंने आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का वादा किया था। आज मैं वह वादा पूरा करके आया हूं। हमारी सेना ने अदम्य साहस दिखाया है। भगवान राम का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राण जाए पर वचन न जाए, यही भारत की नीति है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही सभा में 48,500 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए पीएम ने बिहार में विकास की नई लहर की बात की। उन्होंने बिहटा एयरपोर्ट, फोरलेन सड़कों, गंगा, गंडक और कोसी नदियों पर बन रहे नए पुलों, और रेलवे के आधुनिकीकरण का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। आगे आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जिन लोगों ने बिहार को जंगलराज दिया, गरीबों, दलितों और पिछड़ों को ठगा, वे आज सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं। इनके राज में न शौचालय थे, न बैंक खाते, न गरीबों के सिर पर छत। हमारी सरकार ने करोड़ों लोगों को घर, शौचालय और बैंक खाते दिए। उन्होंने बिहार की जनता को जंगलराज की ताकतों से सावधान रहने की अपील की। पीएम ने बिहार के मखाना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड के गठन और मखाना को जीआई टैग देने का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में धान समेत 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है, जो किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा। उनकी सरकार हर गरीब और जरूरतमंद के साथ खड़ी है और भ्रष्टाचार मुक्त लाभ वितरण सुनिश्चित कर रही है। सभा में भारी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी पर खुशी जाहिर करते हुए पीएम ने कहा कि बिहार की मातृशक्ति का यह उत्साह हमारी ताकत है। उन्होंने बिहारवासियों को मेहनती और स्वाभिमानी बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। आगे कहा कि उनकी सरकार का ध्यान भविष्य पर है। नबीनगर बिजली परियोजना से बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी, जबकि ग्रीन एनर्जी पर भी काम तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर गांवों तक पहुंचता है, तो सबसे ज्यादा लाभ किसानों और स्थानीय लोगों को मिलता है। पीएम ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिहार को विकास की राह पर लाकर खड़ा किया है, जबकि पहले की सरकारों ने केवल वादे किए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास के इस अभियान में साथ दें और बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।
Post Views: 95