Homeपूर्वी चम्पारण2 दिनों तक यूवती को बंधक बनाकर रखा, तीन हिरासत में

2 दिनों तक यूवती को बंधक बनाकर रखा, तीन हिरासत में

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल शहर क्षेत्र अंतर्गत कौड़ीहार चौक से कुछ दूरी पर स्थित आईपीसी बाईपास सड़क पर एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में युवती को 2 दिनों तक बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार युवती पिछले 2 दिनों से लापता थी घर के परिवार वाले खोजबीन कर रहे थे इसी बीच देर शाम मुर्गी फार्म से सिसकते हुए युवती निकली लोगों और परिवार वालों के अनुसार युवती सदमे में लग रही थी कुछ स्पष्ट नहीं बता रही थी, परिवार के अनुसार युवती दिव्यांग है और इशारे से उसने बताया कि उसे 2 दिन तक मुंह बांधकर रखा गया था हाथ पैर में भी जख्म के निशान है।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रप्रकाश और गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपनी अभिरक्षा में ले लिया, पुलिस प्रतिष्ठान संचालक अरमान अली सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल कुछ बताने से पुलिस ने इंकार कर दिया है मेडिकल जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments