Advertisement was pasted at the house of absconding accused in the case of seizure of 2 quintals of Ganja and Mahua liquor
In the case of recovery of huge quantity of ganja and recovery of liquor made from Mahua in village Dhoomardev of Kaimur Chainpur police station area, the advertisement issued by the court to the house of the absconding accused has been pasted by the police of Chainpur police station.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता रविंदर कुमार के द्वारा बताया गया कि बीते समय गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी, जहां से 2 क्विंटल गांजा एवं 20 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया था, इस कार्य में संलिप्त 2 लोगों में से एक व्यक्ति राकेश यादव को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
मगर इस दौरान इस कार्य में संलिप्त दूसरा व्यक्ति बहादुर यादव पिता स्वर्गीय घुरहू यादव, पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया था। उक्त मामले में कांड संख्या 97/21 एवं 98/21 दर्ज की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई प्रारंभ किया गया, और आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है, बावजूद उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इस मामले में न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार को आरोपित के घर चस्पा करते हुए आसपास के लोग सहित उसके घर के परिजनों को जानकारी दी गई है, ताकि आरोपित बहादुर यादव स-समय न्यायालय में उपस्थित हो सके, अगर इश्तेहार चस्पा करने के बाद भी आरोपित न्यायालय में अपना समर्पण नहीं करता है तो, न्यायालय से आदेश लेकर आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।