1925 piece banned illegal cough syrup recovered, two arrested pickups seized
On Tuesday, under Durgavati police station area of Kaimur district, the team of Excise Department and the local police arrested two smugglers with 1925 pieces of cough syrup from a secret basement built in a pickup vehicle near National Highway Khamidora More on the basis of secret information.
1925 पीस प्रतिबंधित अवैध कफ सीरप बरामद, दो गिरफ्तार पिकअप जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार तस्करों में अहासुन मंडल ग्राम घोरमारा, थाना काजीपारा एवं दूसरा सौरीफूल शेख ग्राम कंटावरी सररकपरा, थाना जलंगी, जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल, के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम एवं दुर्गावती थाने की पुलिस खमीदौरा मोड़ के समीप वाहन जांच कर रही थी, तभी यूपी से आ रही एक पिकअप वाहन को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई, तो पिकअप वाहन में बनाए गए गुप्त तहखाने से 1925 पीस कफ सिरप पाया गया।
इस संबंध में मध निषेध निरीक्षक शत्रुंजय कुमार ने बताया कि खामीदौरा मोड़ के समीप एनएच दो पर शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिसके क्रम में यूपी से आ रही एक पिकअप वाहन को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो पिकअप वाहन में गुप्त तहखाना बनाकर भारी मात्रा में सिरप छिपाकर बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था, जिसको उत्पाद विभाग की टीम एवं दुर्गावती पुलिस ने बरामद कर मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत कार्रवाई की जा रही है।