Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों के मुखिया के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया है, धरना में मौजूद मुखिया के द्वारा नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया सभी मुखिया को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, जिसे लेकर 16 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्यव्यापी हड़ताल जारी है, उसी को लेकर आज 22 अगस्त को प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने बताया 17 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है मुख्य मांगों में ग्राम सभा में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, सरकार ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करें, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में ब्रेडा असफल हो चुका है इसे पुण: ग्राम पंचायत को सौप जाए।
पीआरडी के नल जल योजना का कार्य पीईएचडी को सौंप दिया गया है, उसे पुण: वार्ड सदस्यों के जिम्में सौंपा जाए इसके साथ ही कबीर अंत्येष्टि आदि का कार्य मुखिया से छीन लिया गया है, उसे वापस मुखिया को सौप जाए।
ग्राम पंचायत में कार्यरत कर्मियों के वेतन विवरण ही उपस्थिति पंजी मुखिया के हस्ताक्षर के बाद ही भुगतान किया जाए, इसका सख्ती से पालन कराया जाए, ग्राम पंचायत को राजस्व कर वसूली का हिस्सा सभी मदो में उपलब्ध करवाई जाए, मनरेगा में ग्राम पंचायत को प्रशासनिक का अधिकार पंचायती राज पदाधिकारी की तरह 20 लाख रुपए तक दिया जाए तथा ग्राम पंचायत को भुगतान का अधिकार दिया जाए, सहित कई मांगे शामिल है।
मुखिया ने कहा अपने अधिकारों को वापस पाने के लिए राज्यव्यापी हड़ताल किया गया है, सरकार के द्वारा अगर मांगों को नहीं माना जाता है तो युद्ध स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, मौके पर ग्राम करजी के मुखिया राधे श्याम पाल, नंदगांव मुखिया दद्दन राम, मेढ़ पंचायत के मुखिया कालका प्रसाद सिरबीट पंचायत के मुखिया रामानंद पासवान उदारामपुर के मुखिया सहित अन्य पंचायतों के मुखिया मौजूद रहे।































