Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2023/06/e150eb46-193a-4b45-90a8-9e24c670d92f-e1686620621880.jpg)
बिहार के लोगो को अब जल्दी आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और लू से राहत मिल सकती है सोमवार की सुबह किशनगंज में जमकर बारिश हुई वहीं रविवार की देर शाम पटना जगह पर बारिश हुई है जिससे उमस बढ़ गई है।
केरल के तट पर लगभग 1 हफ्ते मॉनसून ने देर से दस्तक दी थी लेकिन उसके बाद तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में 13 से 14 जून के बीच राज्य में मानसून की एंट्री की संभावना जताई गई थी लेकिन समय से पहले एंट्री हो गई, पटना-गया जिले में 15 जून और छपरा में 18 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है, अगर मानसून अभी की रफ्तार से आगे बढ़ता है तो 20 जून तक पूरे राज्य में इसका असर देखने को मिल सकता है।
वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि प्रदेश में मानसून प्रवेश कर गया है राज्य के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार में मानसून की बारिश शुरू हो गई है पटना में भी अलगे एक-दो दिन में मानसून की बारिश होने की संभावना है।