Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में एक छेड़खानी के मामले में जबकि दूसरा पैसे के लेनदेन के मामले में जबकि तीसरा शराब के नशे में गिरफ्तार हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया वर्ष 2007 में ग्राम रुपिन में छेड़खानी के मामले को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज हुई थी, जिसमें रामबली बिंद पिता किशोरी बिंद को आरोपी बनाया गया था, जो लगातार फरार चल रहे थे, 17 वर्ष बाद गुप्त सूचना के आधार पर रामबली बिंद को उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वही पैसे के लेनदेन के मामले को लेकर ग्राम करजी में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुआ था, रामविलास डोम पिता काशी डोम को नामजद बनाया गया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, वही शराब के नशे में ग्राम लखमणपुर के निवासी बच्चू राम पिता स्वर्गीय रामअधार राम को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार तीनों लोगों को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।