The work of EVM commissioning is going on 16 tables, the work of the Zilla Parishad is complete, the setting of the head is going on

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ईवीएम कमीशनिंग से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम कमीशनिंग का कार्य 1 अक्टूबर से प्रारंभ है, इस कार्य को लेकर प्रत्येक पंचायतों के लिए एक टेबल लगाया गया है। जिस पर 6 कर्मी कार्यरत है, उक्त सभी टेबल पर चल रहे कार्य को ईवीएम इंजीनियर के द्वारा देखरेख किया जा रहा है, एक पंचायत का एक ही टेबल पर जिला परिषद से लेकर वार्ड सदस्य, मुखिया एवं बीडीसी तक के लिए खड़े कैंडिडेटों की सेटिंग ईवीएम मशीन में की जा रही है।
सेटिंग के उपरांत बैटरी का स्ट्रैंथ आदि चेक करते हुए ईवीएम मशीन के सभी बटन सही तरीके से कार्य कर रहे हैं या नहीं उसे चेक किया जा रहा है, जिसके उपरांत ईवीएम को सील करके आरसीटीई भवन में सुरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि चैनपुर प्रखंड के कुल 16 पंचायतों में 213 बूथ है, इन बूथों पर आगामी 8 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, पंच एवं सरपंच पद के लिए बैलेट पेपर से मतदान किए जाने हैं, बाकी सभी 4 पदों पर ईवीएम मशीन से मतदान होगा।
जिला परिषद पद के लिए 213 कंट्रोल यूनिट जबकि 426 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाना है।
शेष 03 पद मुखिया, बीडीसी एवं वार्ड सदस्य पद के प्रत्येक पद के लिए 213 कंट्रोल यूनिट जबकि 213 बैलट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। इस तरह आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान में कुल 852 कंट्रोल यूनिट जबकि 1065 बैलट यूनिट का प्रयोग किया जाना है, इसके साथ ही 25% बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रखे जाएंगे।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि ईवीएम कमीशनिंग का कार्य काफी तेजी से चल रहा है प्रत्येक पंचायत के लिए एक टेबल निर्धारित किया गया है सभी पदों के लिए ईवीएम कमीशन का कार्य एक ही टेबल पर संपन्न किया जाएगा, जिसके लिए प्रत्येक टेबल पर 6 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, उक्त सभी कार्य ईवीएम इंजीनियर की देखरेख में संपन्न किया जा रहा है।