Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो शाम 5:00 बजे संपन्न होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन के साथ पहुंच चुके हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े प्रबंध किए गए हैं, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के साथ पुलिस काफी सख्ती से निपटेगी किसी भी स्थिति में वैसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों के अंदर विश्वास की भावना जागृत करने के लिए लगातार हाटा नगर पंचायत में फ्लैग मार्च सहित पुलिस पदाधिकारी एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पूरे हाटा का भ्रमण किया जा रहा है।
चुनाव से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया नगर पंचायत हाटा में कुल 11 वार्ड है जहां 10582 मतदाता हैं, जिसमें 5006 महिला मतदाता जबकि 5576 पुरुष मतदाता हैं, जिनके लिए कुल 15 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 11 मुल बूथ जबकि 4 सहायक बूथ है।
जहां पर बूथ बनाए गए हैं उनमें अंवखरा मध्य विद्यालय में 1, अवंखरा किसान इंटर कॉलेज में 3 एवं पुराना पंचायत भवन अवंखरा में 1 चलंत बूथ, हाटा श्री श्री 108 विद्यालय में 1 बूथ, बुनियादी उर्दू मध्य विद्यालय में 2 बूथ, ग्राम दुबे के सरैया में 2 बूथ हाटा गवई चौहान टोला सामुदायिक भवन में 1 एवं हाटा गवई सामुदायिक भवन में 1 जबकि हाटा गवई में ही छात्र पुस्तकालय में 1 बूथ बनाए गए हैं, वही ग्राम सरपनी में अंबेडकर भवन में एक बूथ बनाया गया है वहीं हाटा गवई काली मंदिर के समीप आंगनवाड़ी केंद्र में 1 बूथ बनाया गया है, जबकि वेबकास्टिंग के लिए 1 बूथ मध्य विद्यालय हाटा में बनाया गया है, वही बीच बाजार में गौतम बुध पब्लिक स्कूल में 1 बूथ बनाया गया है।
बनाए गए सभी बूथों में अवंखरा में स्थित बूथों में एक पिंक मतदान केंद्र जहां से महिलाएं मतदान करेंगी, वहीं एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जहां मतदाताओं के लिए बैठने आदि की सुविधा सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।