Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
साक्ष्य को छुपाने के लिए दंपति ने शव को उजियारपुर थाना क्षेत्र के बाबूपोखर के पास सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस के द्वारा शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई महिंद्रा एसयूवी 500 गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। मामले से संबंधित जानकारी लेने पर दलसिंहसराय DSP नजिब अनवर ने बताया कि अवैध संबंध के कारण नाबालिग की हत्या की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में घटहो ओपी क्षेत्र के सुल्तानपुर घटहो निवासी रामकांत मेहता के बेटा राजकुमार मेहता और उसकी पत्नी संजू देवी शामिल हैं।
राजकुमार का नाबालिग के साथ अवैध संबंध था। पत्नी संजू देवी ने अपने पति को नाबालिग के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद संजू देवी ने अपने पति से कहा कि आप उसकी हत्या करो या हम आत्महत्या कर लेंगे। जिसके बाद पत्नी के दबाव में राजकुमार ने एग रोल में जहर देकर नाबालिग की हत्या कर दी। इसके बाद शव को महिंद्रा एसयूवी 500 गाड़ी में लोड कर उजियारपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया।
दरसल 3 फरवरी को उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर बाबूपोखर के पास एक नाबालिग का शव मिला था। जिसकी पहचान घटहो ओपी क्षेत्र के सुल्तानपुर घटहो निवासी के रूप में की गई थी। मृतका की मां के बयान पर उजियारपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था। उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, घटहो ओपी अध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने मानवीय सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।