Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत में स्थित प्रजापति वाटिका में चल रहे पुरुषोत्तम मास सावन में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में कथा सुना रही 14 वर्षीय कथावाचक शिवांगी किशोरी से कथा सुन श्रोता भाव विभोर हो रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सोमवार की शाम 7:00 बजे हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंचे जिनके द्वारा विधिवत संकल्प लेते हुए पूजा अर्चना भी की गई, मौके पर श्रीमद् भागवत कथा के व्यवस्थापक ध्रुव नारायण सिंह सहित संयोजक दिलीप उपाध्याय भी मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए संयोजक दिलीप उपाध्याय के द्वारा बताया गया 18 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, जो 24 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 14 वर्षीय कथावाचक शिवांगी किशोरी के द्वारा कथा सुनाया जा रहा है जो अपने आप में एक अद्भुत दृश्य है, कथा सुनकर लोग भाव विभोर हो रहे हैं काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों की भीड़ जुट रही है।
कार्यक्रम के शुरू में एवं अंत में भोजपुरी गायक अजय पांडे अमृत के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा को संगीतमय तरीके से लोगों के बीच प्रस्तुत किया जा रहा है जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, मौके पर मौजूद अन्य गणमान्य लोगों में मुन्ना श्रीवास्तव, पवन जायसवाल, डिंपल जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।































