लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बरतारा गांव में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मामूली विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने 13 वर्षीय किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना का विवरण
मृतक की पहचान मु. रिजवान के पुत्र फैजान (13) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शुक्रवार को फैजान जुमे की नमाज अदा करने मस्जिद जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही एक परिवार के लोगों ने उसे रोक लिया और गले में गमछा कसकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी शव को दिनभर छिपाए रहे और रात होने पर उसे सड़क किनारे फेंक दिया।
परिवार की खोजबीन और खुलासा
फैजान के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात जानकारी मिली कि गांव के ही मु. मनान शेख का पुत्र मु. अरमान शेख और उसके परिजनों ने फैजान की हत्या कर शव को फेंक दिया है। जब स्वजन मौके पर पहुंचे तो फैजान का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला। तत्काल उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विवाद का कारण
ग्रामीणों के अनुसार, तीन दिन पहले गांव में हुए एक शादी समारोह के दौरान फैजान और अरमान शेख के बीच झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में यह हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि की और बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।