Homeबक्सर12 साल से पाकिस्तानी जेल में बंद बिहार के छवि की वतन...

12 साल से पाकिस्तानी जेल में बंद बिहार के छवि की वतन वापसी, मां मृत मान कर चुकी थी अंतिम संस्कार

Bihar:क्सर के खिलाफतपुर गांव निवासी छवि मुसहर 12 साल बाद अपने देश वापस लौट रहे हैं लगभग 20 साल की उम्र में भटकते हुए वह पाकिस्तान की सीमा पहुंच गए थे लंबे समय तक खोजबीन के बाद जब उनका पता नहीं चला तो उनकी मां ने उन्हें मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया और उनकी पत्नी ने भी दूसरी शादी कर ली लेकिन कुछ समय बाद अचानक छवि के पाकिस्तान जेल में होने की जानकारी सामने आई, जब विदेश मंत्रालय से उनके घर चिट्ठी पहुंची तो खुशी से परिवार वाले रो पड़े।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 5 अप्रैल को पाकिस्तान सरकार ने उसे अटारी बॉर्डर के रास्ते बीएसएफ को सुपुर्द कर दिया है जिसके बाद बीएसएफ ने उसे गुरदासपुर जिला प्रशासन के हवाले कर दिया है जिसके बाद बक्सर डीएम को इसकी सूचना दी गई, छवि को लाने के लिए बक्सर से पुलिस टीम को भेजा गया है, उम्मीद है एक-दो दिन के अंदर छवि अपने गांव अपनी मां के सामने होगा।

छवि कुमार के बड़े भाई रवि कुमार ने बताया कि छवि जब लापता हुआ था तब उसकी उम्र 20 साल के आसपास थी हालांकि इसकी सूचना थाने को नहीं दी गई थी क्योंकि इससे पहले भी हो घर से गायब होता था तब वह कुछ दिनों के बाद घर लौट आता था, इस बार लंबे समय के बाद भी अगर वापस नहीं लौटा जिसके बाद उसे मृत मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन थाने से इसकी जानकारी मिली कि वह पाकिस्तान जेल में बंद है हम लोगों ने तस्वीर देखते ही उसे पहचान लिया।

मां वृति देवी ने बताया कि उन्होंने बेटे के जिंदा रहने की आशा छोड़ दी थी अब बेटा पाकिस्तान में बताया गया है कब आएगा यह नहीं बताया यह सारी बातें कहते हुए वह फफक कर रोने लगी, उनकी इच्छा है कि मरने से पहले वह अपनी बेटी को अपने पास देखें, छवि मुसहर की शादी 14 साल पहले अनिता कुमारी से हुई थी, लापता होने के बाद पत्नी ने उनके बच्चे को जन्म दिया था 2 साल इंतजार के बाद उसने भी दूसरी शादी कर ली और अपने बच्चों को लेकर वहां चली गई।

वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इसके लिए कल संबंधित विभाग से कागजात आए थे उसकी पहचान हो गई है रिपोर्ट तैयार कर भेज दिया गया है, पाकिस्तान से कहां और कब से इसकी जानकारी नहीं है बाकी संबंधी जानकारी से संबंधित विभाग दे सकता है, गुरदासपुर से बक्सर जाने के लिए डीएम ने ओएसडी इंस्पेक्टर निर्मल कुमार के साथ दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी भेजा है जल्द ही छवि अपने गांव पहुंच कर अपने परिजनों से मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments