Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद जब पीड़िता की मां शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर पहुंची, तो आरोपी व उसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सुबह करीब 8 बजे उनकी 12 वर्षीय पुत्री गांव की ही एक दुकान से सामान लेने गई थी। लौटने के दौरान गांव का एक युवक बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा। किसी तरह वहां से बचकर नाबालिग रोते हुए घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई।
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता की मां आरोपी युवक के घर पहुंची और उससे पूछताछ की। इसी दौरान आरोपी युवक और उसके परिजनों ने मिलकर महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिसमें महिला घायल हो गई। इसके बाद पीड़िता की मां चैनपुर थाना पहुंची और छह लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि नाबालिग से छेड़छाड़ एवं उसकी मां के साथ मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



