Bihar: रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोखरा गांव में महिला सिपाही के द्वारा पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत 12 दिन के नवजात शिशु की चोरी कराई गई थी। जिसके बाद रोहतास पुलिस के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए बिहार विशेष शस्त्र पुलिस जमालपुर में पदस्थापित आरोपित महिला सिपाही को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। वही आरोपित महिला सिपाही के मित्र सिपाही को भी शनिवार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही के पति अभय बहादुर आजाद के द्वारा दिए गए प्राथमिकी संबंधी आवेदन में जिक्र किया गया है की महिला सिपाही नीतू कुमारी ने विगत 19 अप्रैल को जमालपुर में एक बच्चा को जन्म दिया था। 27 अप्रैल को उसे लेकर गांव भदोखरा आई। जन्म के बारहवे दिन बच्चे के जन्म की खुशी में गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ। नामकरण संस्कार में बच्चा का नाम निशांत भारती रखा गया। देर रात घर के सभी सदस्य छत पर सो गए। जबकि नीतू कुमारी नीचे ही बच्चे के साथ सोई थी। देर रात उनकी मां जब बहु के कमरे में गई, तो बच्चा गायब था। जिसके बाद सुबह में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सुचना पर पहुंचे पुलिस को पड़ोसी संजय दुबे के सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि एक स्कार्पियो पर सवार दो लोग रात 12:48 पर आए और नवजात को उसके घर से अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस ने जब सख्ती से उनकी पत्नी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि बच्चा को उसने वादा के मुताबिक अपने मित्र सिपाही मुंगेर जिला के कसीमनगर थानांतर्गत सुंदरगंज निवासी विकेश कुमार निराला को सौंप दिया है। पुलिस ने उसके मित्र के घर मुंगेर से गत 2 मई को छापेमारी कर बच्चा को बरामद कर लिया है। आरोपित सिपाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि विकेश को केवल लड़की थी, नीतू कुमारी ने उससे वादा किया था कि यदि मुझे लड़का हुआ, तो उसे आपको सौंप दूंगी। इसी षड़यंत्र के तहत उसने चुपके से अपने मित्र सिपाही विकेश को उस बच्चे को सुपुर्द कर चोरी की अफवाह फैला दी थी।




















