Bihar कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर भभुआ मार्ग में स्थित शांति नेत्रालय से उत्तर साइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे हैं एक 38 वर्षीय व्यक्ति की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो जाने की घटना सामने आई है, मृतक व्यक्ति की पहचान स्वर्गीय राजबली राम के पुत्र राजेंद्र राम के रूप में हुई है जो ग्राम रूपपट्टी के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक ग्राम रूपपट्टी के निवासी राजेंद्र राम मजदूरी का कार्य करते हैं और जगरिया में कहीं कार्य करने के लिए अपने अन्य सहयोगी के साथ साइकिल सवार होकर जा रहे थे, तभी शांति नेत्रालय के समीप उत्तर की तरफ रास्ते के बगल से गुजरे 11 केवी का विद्युत प्रवाहित तार अचानक ढीला होकर नीचे लटक गया और उस विद्युत करंट प्रवाहित तार में राजेंद्र राम का गला फंस गया, इस घटना के दौरान हाई वोल्टेज के कारण राजेंद्र राम की गर्दन कट कर वहीं पर गिर गई जबकि धड़ अलग हो गया, पीछे से आ रहे अन्य सहयोगी यह घटना देखकर अचंभित रह गए कुछ समय तक तो लोग कुछ समझ ही नहीं पाए ना आगे बढ़ पाए किसी तरह लोगों के द्वारा 112 नंबर के पुलिस को सूचना दी गई, वहीं घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गए, तब तक घटना की सूचना पर चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश, सीओ बब्बन पाल, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए साथ में मजदूरी का कार्य करने जा रहे रामदहिन राम जो की रूप पट्टी के निवासी हैं उनके द्वारा बताया गया घटना अचानक घटित हुई पहले तार नीचे लटका हुआ नहीं था अचानक से तार नीचे लटक गया और राजेंद्र राम के गर्दन में फंस गया और उनका गर्दन हाई वोल्टेज विद्युत की चपेट में आने से घड़ से अलग हो गया और वहीं पर गिर गया। किसी तरह पीछे से आ रहे हैं, आनन फानन में घर वालों को जानकारी देते हुए 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गई।
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों के द्वारा आक्रोश जताते हुए भभुआ चैनपुर पथ को शांति नेत्रालय के समीप जाम कर दिया गया, लोगों के द्वारा परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की जाने लगी, लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि विद्युत विभाग की लापरवाही से घटना घटित हुई है समय से अगर तार का मेंटेनेंस किया जाता तो यह घटना घटित नहीं होती, हालांकि पदाधिकारी के मान मनौवल के 2 घंटे बाद लोगों द्वारा सड़क जाम हटाया गया।
वहीं मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश ने बताया घटना की सूचना पर मौके पर सभी पदाधिकारी पहुंचे, घटना में हातात हुए व्यक्ति के परिजनों के द्वारा मुहावरे की मांग की जा रही थी लोगों के द्वारा सड़क भी जाम कर दिया गया था, इसके बाद इसकी सूचना विद्युत विभाग के एसडीओ को दिया गया, सूचना पर एसडीओ इमरान अंसारी मौके पर पहुंचे उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के 24 घंटे के अंदर मुआवजे की राशि मृतक के परिजनों को उपलब्ध करा दी जाएगी, साथ ही पत्नी को विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया गया है, समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम हटा है, पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है।