Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम अमांव में बीते 15 मई से जल भराई शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुए 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन चल रहा है, जहां रात्रि के पहर नौ दिवसीय श्रीराम चरित्र मानस कथा भी प्रारंभ है, जहां राष्ट्रीय कथावाचक अरविंद जी महाराज बालाजी धाम यमुना तट आगरा के द्वारा राम कथा सुनाया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर राम कथा का आनंद ले रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम अमाव के स्थानीय निवासी बलदाउ सिंह पटेल के द्वारा बताया गया कि 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ-साथ नौ दिवसीय श्रीराम चरित्र मानस संगीतमय कथा का आयोजन चल रहा है, जहां काफी दूर-दूर से श्रद्धालु राम कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं जिनके द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा हैं।
आयोजित 11 कुंडीय महारुद्र महायज्ञ के दौरान मेले का भी आयोजन चल रहा है, जिसमें आने वाले श्रद्धालु तरह तरह की खरीदारी भी कर रहे हैं, मेले में मौजूद झूले आदि का आनंद उठा रहे हैं, वहीं छोटे बच्चों के लिए भी मेले में कई तरह की खेल सामग्री उपलब्ध है, इस मेले में बच्चे काफी आनंदित हो रहे हैं।
श्रीराम चरित्र मानस कथा की पूर्णाहुति 25 मई को होगी, जबकि 26 मई को भंडारे का आयोजन किया जाना है।