Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा तिवई मार्ग में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शराब लेकर जा रहे हैं दो तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया, जहां पुलिस को देखकर दोनों शराब तस्कर बाइक को छोड़कर मौके पर से भाग निकले, पुलिस के द्वारा उक्त बाइक जब्त करते हुए बाइक पर रखे गए शराब को बरामद कर चैनपुर थाना ले आया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामरतन पंडित द्वारा बताया गया सूचना मिली थी, एक शराब तस्कर के द्वारा हाटा तिवई मार्ग से शराब ले जाया जा रहा है, इसकी सूचना पर तत्काल पुलिस के द्वारा घेराबंदी की गई घेराबंदी के दौरान शराब तस्कर पुलिस को देख कर हाटा तिवई मार्ग में राइस मिल से पश्चिम सड़क पर शराब लदी बाइक को छोड़कर मौके पर से भाग निकले।
पुलिस के द्वारा शराब तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया, मगर वह लोग भागने में सफल हो गए, मौके पर से बाइक जब्त कर लिया गया एवं शराब की गिनती की गई तो कुल 96 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक जबकि 375ml का चार पीस एवं 180ml का तीन पीस इंपिरियल ब्लू शराब बरामद किया गया है, बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामियों की पहचान की जा रही है उस आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।