Bihar, कैमूर (चैनपुर): चैनपुर थाना क्षेत्र के बिऊर मानपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी, उसके दो भाइयों और बहन पर घर से लगभग 100 ग्राम (10 भर) सोने के जेवरात और 75 हजार रुपये नकद चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित की ओर से थाने में आवेदन देकर चारों पर कार्रवाई की मांग की गई, जिसके आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़ित मोहम्मद मुदस्सिर (पिता स्व. मैनुद्दीन शाह) ने बताया कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। घर की सभी चाबियां उनकी भाभी शबिना खातून के पास थीं। रात करीब 8 बजे शबिना खातून अपने दो भाइयों अयाज खान, सज्जाद खान और बहन नरगिस खातून के साथ घर पहुंची और लगभग दो घंटे तक घर में ही रही। बाद में वे सभी दरवाजा खुला छोड़कर वहां से निकल गए।
कुछ देर बाद पास ही रहने वाले उनके भगिना फकेर आलम ने घर का दरवाजा खुला देखा। शक होने पर वह दो-तीन लोगों के साथ घर के अंदर गया, जहाँ पूरे घर का सामान बिखरा हुआ मिला। इसकी सूचना उन्होंने फोन पर तुरंत मुदस्सिर को दी।
सूचना मिलने पर मुदस्सिर ने पुलिस को खबर दी और घर लौटकर देखा कि पत्नी और मां के सभी सोने के जेवर चोरी थे—5 भर का हार, 3 भर का कंगन, दो सोने की चेन, हाथ का कंगन, सोने की झालर और बाली सहित कुल करीब 10 भर से अधिक का सामान गायब था। साथ ही घर में रखे 75 हजार रुपये नकद भी नहीं थे।
मुदस्सिर ने बताया कि रात करीब 10 बजे जब वे घर के दरवाजे पर थे, तभी एक वाहन तेज रफ्तार में गुजरा जिसमें उनकी भाभी, उसके दोनों भाई और बहन बैठे दिखे।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर गहने और नकद चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।



