Bihar: मुजफ्फरपुर में एक मासूम बच्ची के साथ में दो आरोपियों के द्वारा दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया है, इस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया गया, पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान मो. अल्ताफ एवं शिवनाथ कुमार के रूप में हुई है।
इस मामले में पीड़िता के पिता ने बताया कि दो दिन पहले देर रात को अचानक ही दोनों आरोपी घर में घुस आए और फिर उसके बाद उनकी बेटी को बहला फुसलाकर के अपने कमरे में ले गए, और फिर उन्होंने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है, जब मेरी घर आई है तो उसने पूरी घटना को बताया बच्ची की हालत बेहद ही खराब थी और उसके कपड़े खून से लथपथ थे, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पूरे मामले में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि परिजन के द्वारा दी गई, जानकारी पर दोनों ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है, पूछताछ में दोनो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, FSL की टीम ने घटना स्थल से नमूनों को एकत्रित किया है, पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है, पुलिस कार्रवाई में जुटी है।