Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मादक पदार्थ को लेकर नेपाल के चनपटिया होते हुए छावनी आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन ओके के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसके बाद छापेमारी टीम द्वारा मनुआपुल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत चनपटिया रोड में मेहदियावारी स्थित महेशदन्त झा के आम के बगीचे के पास से तीन व्यक्ति को दो संदिग्ध बाइक के साथ रोक के जांच की गई तो दोनों बाइक पर सवार दो व्यक्क्तियों के पास से अलग-अलग पैकेट में रखा कुल दस किलो चरस बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड रूपया बताया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान कासिम आलन मेहदियादारी, मनुआपुल थाना क्षेत्र निवासी, दूसराबलिस्टर मिया मौरा बलथर थाना निवासी और तीसरा तस्कर अब्दुलगनी मिया सकरौल इनरवा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।