Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार लोगों में झारखंड प्रदेश के रांची जिला अंतर्गत नेउरी गांव निवासी तांत्रिक भूषण मिस्त्री, बिहार मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत चकबाजो निवासी दरोगा ठाकुर, खुशबू कुमारी, वैशाली जिला के महुआ थाना अंतर्गत सूरतपुर निवासी अमोद ठाकुर तथा उसकी पत्नी गायत्री ठाकुर शामिल हैं, घटना के अनुसंधान में टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर मुख्य अभियुक्त तांत्रिक भूषण मिस्त्री को गिरफ्तार किया।
उसकी निशानदेही पर अपहृत शिशु को बरामद करते हुए उसे कब्जे में रखने वाले अमोद ठाकुर और उसकी पत्नी गायत्री ठाकुर तथा घटना में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित परिवार के दरोगा ठाकुर और खुशबू कुमारी को गिरफ्तार किया गया, एसडीपीओ ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा एक मासूम शिशु के प्रति संवेदनशीलता त्वरित अनुसंधान क्षमता का उदाहरण है, उन्होंने लोगों से सामाजिक अंधविश्वास एवं कुरीतियों से दूर रहने की अपील की है।