Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही मौके से आधा दर्जन से अधिक साइबर बदमाश भागने में सफल रहे। थाना क्षेत्र के मौसमा गांव बघार में ठगो के ठिकाना पर छापेमारी की गई। जहां से मोसमा गांव के उपेंद्र पंडित का पुत्र महेश कुमार,रामाशीष पंडित का पुत्र संदीप कुमार तथा दशरथ पंडित का पुत्र संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। मामले से संबंधित जानकारी देते हुए सीडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि मसूदा व मौसमा गांव से छापेमारी कर 10 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
इन लोगों के द्वारा कई कंपनियों के नाम पर ठग करने का काम किया जाता है। सभी युवाओं के द्वारा गांव के ही बगीचा में बैठकर एक-एक करके कस्टमर को फोन लगाते हैं और फिर उन्हें मकान, चिमनी भट्टा, पेट्रोल पंप व बजाज फाइनेंस, रिलायंस फाइनेंस के नाम पर ठगी करने का काम इन लोगों के द्वारा किया जाता है। इन लोगों के द्वारा उत्तर प्रदेश अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरला, पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली, बिहार आदि जगहों से लोगों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी करने का काम किया गया है। आपको बता दे की 3 दिन के अंदर नवादा पुलिस के द्वारा अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।