Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सीबीआई अधिकारी ने बताया कि पंकज सिंह ने इलाहाबाद बैंक गोवा शाखा में वर्ष 2018 में 1.45 करोड़ का धोखाधड़ी किया था। जिसकी जाँच की जिम्मेदारी सीबीआई को दिया गया था। वही इस मामले के सम्बन्ध में सीबीआई की एडीजे स्पेशल कोर्ट में केस संख्या 1/24 दर्ज है। इसमें आरोपित पर कई धाराएं लगी है। सीबीआई पदाधिकारी ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व पंकज सिंह मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार हुआ था।
किन्तु कोर्ट से जमानत के बाद बाहर निकल गया था। वही तारापुर पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। तारापुर थाना के अपर थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान ने बताया कि आरोपित को सीबीआई की दाे सदस्यीय टीम लेकर थाना पहुंची और केस संबंधित लिखित आवेदन दिया एवं आरोपित को अपने साथ गोवा ले कर चली गई।