Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर पंचायत स्थित पैक्स गोदाम में जिला से पहुंचे टीम के द्वारा जांच पड़ताल के दौरान स्टॉक शुन्य पाए जाने पर उदयरामपुर पैक्स अध्यक्ष कबीर खान के ऊपर 1,96,77,385 रुपए के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी के आदेश पर 30 मई की शाम 6 बजे उदयरामपुर पैक्स गोदाम का भौतिक सत्यापन जिला से गठित टीम के माध्यम से की गई थी, भौतिक सत्यापन में पाया गया कि समिति के द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष 2022-23 में कुल 116 किसानों से 17215 क्विंटल धान की खरीद की गई थी, ऑनलाइन प्रतिवेदन की तिथि तक मिलिंग के लिए जानकी फूड ग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड पचपोखरी कुदरा को 7686 क्विंटल धान उपलब्ध करवाई गई, समिति के पास धान अवशेष के रूप में धान की कुल मात्रा 9529 क्विंटल होनी चाहिए थी, मगर भौतिक सत्यापन के दौरान समिति के गोदाम निजी व सरकारी में धान की मात्रा शुन्य पाई गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”117″ order=”desc”]
मामले को लेकर जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर पैक्स गोदाम उदयरामपुर के भौतिक सत्यापन के बाद गबन किए गए 9529 क्विंटल धान जिसकी कुल कीमत 1,96,77,385 रुपए गबन मामले को लेकर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा कबीर खान पिता रियाजुद्दीन खान ग्राम नौघरा एवं प्रबंधक इम्तियाज खान पिता सुल्तान खान ग्राम पोस्ट नौघरा के ऊपर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”55″ order=”desc”]