Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईसापुर होली समारोह में सम्मिलित होने गए ग्राम नौघरा के निवासी मुख्य पति इमरान खान सहित अन्य लोगों के साथ घर वापस आने के क्रम में रास्ते में घेर कर मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चैनपुर के निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, घायल व्यक्ति की पहचान ग्राम नौघरा के निवासी हाजी इजहार खान के पुत्र परवेज खान रूप में हुई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए परवेज खान के द्वारा बताया गया 19 मार्च की शाम ईसापुर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ था, जहां उदयरामपुर मुखिया के पति दिवान इमरान खान के साथ यह गए थे, होली मिलन समारोह संपन्न होने के उपरांत मुखिया पति इमरान खान सहित अन्य गांव के लोगों के साथ यह वापस रात के 10 बजे करीब नौघरा लौट रहे थे।
उस दौरान ईसापुर एवं शेरपुर के बीच रास्ते में घेरकर शेरपुर के निवासी किसान यादव, दीपक यादव, दसई बिंद, प्रकाश यादव, उपेंद्र यादव, नीरज यादव, बेचू यादव आदि लोगों के द्वारा सभी लोगों के साथ मारपीट की जाने लगी, मारपीट के दौरान दीपक यादव के द्वारा हाथ में लिया गया गंडासा से इनके सर पर वार कर दिया गया, जिसमें यह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए।
जिसके बाद सभी लोग लाठी डंडे से मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने लगे साथ में रहे मुखिया पति इमरान खान सहित अन्य लोगों के साथ भी लोगों के द्वारा मारपीट की गई है, किसी तरह सभी लोग जान बचाकर ग्राम नौघरा पहुंचे जहां अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाया जिसके उपरांत 20 मार्च को इनके द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।