Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]
हालांकि वर्तमान में स्थिति सामान्य है, फिर भी निगरानी रखी जा रही है। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि जबरन रंग लगाने को लेकर यह विवाद हुआ था। वही थानाध्यक्ष के द्वारा पथराव होने की सूचना से इनकार किया। वही अनुमंडल पदाधिकारी सदर किसलय श्रीवास्तव ने बताया कि जिन दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। वह दोनों आपस में दोस्त हैं, एक दोस्त ने दूसरे समाज के दोस्त को जबरन रंग लगाने को लेकर थप्पड़ मारा है। इस कारण से विवाद बढ़ा था। फिलहाल मामला शांत है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]