Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में गुरुवार आगामी होली और शबे बरात को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष शम्भु कुमार सिंह के द्वारा बैठक की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ एवं सीओ के द्वारा सामूहिक रूप से बताया गया, होली और शबे बारात एक साथ ही है जिसे लेकर चैनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, बैठक में सभी लोगों को निर्देशित किया गया है की शांतिपूर्ण और भाई चारे के साथ होली के पर्व को मनाएंगे होली के दौरान अश्लील गानों का उपयोग नहीं होगा।
उस पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, इसके साथ ही एक दूसरे पर किसी भी समुदाय के द्वारा कोई टीका टिप्पणी नहीं की जाएगी, सभी लोग अपने अपने पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे, डीजे का उपयोग कम आवाज में करना है, अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
क्षेत्र में अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है या ऐसी संभावना दिखती है तो तत्काल क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग तत्काल प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को या चैनपुर थाना को सूचना देंगे ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे, सहित कई बातें कही गई हैं।
मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू, समाजसेवी अनिल केशरी, भरत सोनी, पूर्व मुखिया पड्डू अंसारी, पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे एवं कमलेश पांडे सहित कई सम्मानित नागरिक मौके पर मौजूद रहे।