Homeचैनपुरहोली को लेकर सिकंदरपुर व चैनपुर थाने में शांति समिति की बैठक

होली को लेकर सिकंदरपुर व चैनपुर थाने में शांति समिति की बैठक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में होली को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं शांतिपूर्ण सौहार्द तरीके से पर्व मनाने को सिकंदरपुर में एवं चैनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश, सीओ बब्बन पाल, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद मौजूद रहे, वहीं जनप्रतिनिधियों में हाटा नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल आदि मौजूद रहे। जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताएं सिकंदरपुर एवं चैनपुर थाने में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय समाज सेवी शामिल हुए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News प्रथम बैठक सिकंदरपुर में हुई जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों में अनुपम पांडे सहित मुखिया प्रतिनिधि की मौजूदगी में लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई है, होली पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है कि बात बताई गई है, छोटा साउंड बॉक्स का उपयोग किया जा सकता है मगर उसकी आवाज की क्षमता 30 डीबी से अधिक नहीं रहेगी एवं अश्लील गाने नहीं बजाएं जाएंगे, दरअसल इस वर्ष होली के दिन शुक्रवार पड़ने के कारण लोगों के द्वारा मस्जिद में नमाज भी अदा किया जाएगा, इसे ध्यान में रखते हुए सभी लोग होली पर्व को मनाएंगे।

वही चैनपुर थाने में शांति समिति की बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधी को अधिकारियों के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया है अपने-अपने क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधी किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल इसकी सूचना चैनपुर थाने को या किसी भी वरीय पदाधिकारी को तत्काल देंगे, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्ती जारी रहेगी, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की लोगों से अपील की गई है, किसी भी तरह की अगर कोई असामाजिक अफवाह लोगों के द्वारा फैलने का कार्य किया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना थाने को देना है, होली पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, इस परंपरा को बनाए रखते हुए पर्व को मानना है। आयोजित इस बैठक के दौरान मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुपम पांडे, पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे, पैक्स अध्यक्ष लड्डन खान, मुखिया रामानंद पासवान, मुखिया इमरान खान, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह सहित समाजसेवी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments