Homeमुंगेरहोमगार्ड के बेटे के हत्या मामले का खुलासा, सबइंस्पेक्टर का आया नाम...

होमगार्ड के बेटे के हत्या मामले का खुलासा, सबइंस्पेक्टर का आया नाम 3 गिरफ्तार

Bihar: मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना के पुलिस को बीते 29 सितंबर को सुचना प्राप्त हुई थी की हसनगंज के पास  एक निर्माणाधीन मकान के पास किसी के द्वारा एक युबक की बेहरमी से पीट -पीट कर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान की तो मृतक युवक की पहचान हेरूदियारा निवासी होमगार्ड जवान अरुण यादव का पुत्र सम्राट कुमार उर्फ़ राजा कुमार के रूप में हुई। वही इस हत्याकांड के बाद मृतक युवक की माँ फूल देवी के द्वारा दो लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया, हेरूदियारा निवासी दिलीप यादव और बादशाह यादव को अपने पुत्र के हत्या का आरोपित बनाते हुए कासिम बाजार थाना में प्रथामिकी दर्ज की। वहीं इस घटना को गंभीरता को देखते हुए सफल उदभेदन एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद एफएसल की विशेष टीम को घटनास्थल पर बुलाकर क्राइम सीन को पुनः निर्माण किया गया। जिसमे पता चला की युवक की मृत्यु छत से गिरकर नहीं बल्कि उसकी मारपीट कर हत्या की गयी है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की बीते 28 सितंबर की रात करीब 10:00 बजे हसनगंज स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मृतक सहित पांच अन्य लोग, कासिम बाजार के सब इंस्पेक्टर संजय यादव , सीआईएसएफ जवान दीपक कुमार, बादल कुमार, चंदन कुमार और शिव शंकर पंडित मिलकर शराब की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान मृतक द्वारा अपशब्ध बोले जाने के कारण सभी के बीच बहस होने लगी, विवाद इतना बढ़ा की सभी लोग मृतक को पकड़कर मारपीट करने लगे, जिसके कारण सम्राट कुमार उर्फ़ राजा कुमार की मौत हो गई। मौत के बाद सभी लोगो ने शव छुपाने के लिए मृतक युवक को आत्महत्या का रूप दे दिया।

एसपी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान से जाँच शुरू की जंहा पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार न कर के इस कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त बादल कुमार ,चन्दन कुमार और शिव शंकर पंडित को हेरुदियारा गांव से गिरफ्तार किया। एसपी ने कहा इस काण्ड में कासिम बाजार थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय यादव और सीआईएसएफ जवान दीपक कुमार फरार है। उन्होंने कहा की सब -इंस्पेक्टर का मृतक युवक के साथ गहरे संबंध थे और घटना के दिन सब इंस्पेक्टर मौजूद था और उस दिन सभी ने मिलकर शराब की पार्टी की थी। सब -इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी थी और उसने साक्ष्य को छुपाने का प्रयास किया। एसपी ने कहा की सब इंस्पेक्टर फरवरी में कासिम बाजार थाना में पदस्थापित हुए थे और वे मधेपुरा जिला का रहनेवाला है। एसपी ने कहा जल्द ही सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के साथ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments