Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पाकिस्तानी युवती के साथ गिरफ्तार किया गया नेपाली युवक जिसका नाम जीवन कुमार साह पिता मोहन साह है, वह कल्याणपुर नगरपालिका-5 जिला सिरहा का रहने वाला है तथा दूसरा सैयद महमूद पिता सैयद बाबा जानी, किसान बाग बहादुरपुरम, जिला हैदराबाद, तेलंगाना का निवासी है, भिट्ठामोड़ ओपी प्रभारी प्रेमजीत सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी युवती के पास से भारत में प्रवेश के लिए अधिकृत दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं, दोनों व्यक्ति योजनाबद्ध तरीके से गैर कानूनी ढंग से कागजी जालसाजी करके पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर को नेपाल के रास्ते भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट से भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में थे।
भिट्ठामोड़ में सैयद महमूद ने अपनी बहन आरजू भागरिया के नाम पर खादिजा के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवा दिया, इस प्रकार फर्जी आधार कार्ड के जरिये खादिजा नूर को हैदराबाद पहुंचाना था, खादिजा नूर हैदराबाद क्यों और किसके पास जाने वाली थी इस बारे में पुलिस ने तो अपनी एफआइआर में कुछ नहीं बताया है, लेकिन पूरे मामले में तफ्तीश से इस बात की संभावना लग रही है कि यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला है, सउदी अरब में रह रहा खादिजा नूर को जानने वाला मो. उस्मान उसका फेसबुक फ्रेंड है जिसके चक्कर में पड़कर वह पाकिस्तान से हिंदुस्तान के लिए निकल पड़ी।
सैयद महमूद युवती खादिजा नूर को रिसीव करने के लिए आया था, सैयद महमूद पिता सैयद बाबा जानी के द्वारा उक्त पाकिस्तानी युवती के लिए नाम आरजू बघादिया पिता सलीम बघादिया पता रोज बी 205 गार्डन हाउसिंग सोसाइटी नियर चेनपलानेंट कोम्पाली केवी रंगा रेडी तेलंगाना-500014 के नाम से फर्जी आधार कार्ड (संख्या 646899362534) है, इस प्रकार इन तीनों की भूमिका संदिग्ध लगी, पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर के पास से लोरिच शैम्पू, डव स्कीब मॉश्चराइजर, बाथ स्पांज, आइलाइनर, छह लिपिस्टिक, हेयर ड्रायर,शापनर, बाल सुलझानेवाला, सौंदर्य प्रसाधन स्पंज, शॉवर कैप, सैनिटरी पैड, फेसवाश, वैसलीन, सिल्क फीलहेयर ब्लॉकर, ऑक्सलीन धागा, सीजर, मेकअप किट, निविया सन क्रीम, बायोएक्वा, ब्लैक करेंट विटामिन, सेवनाल प्रोफेशनल मेकअप, टूथ पेस्ट एंड टूथ ब्रश, मस्करा है।
इसके अलावा डव शोप फेसवाश, फेसमास्क, हैंडबैग, मैनिक्योर सेट, हाथ घड़ी, गिफ्ट, फुटवेयर, मोबाइल चार्जर, आई लेंस, आई ड्रापर, शो लाइट, लोरिच आर्गन आयल, हेयर क्लिप, भटभटेनि, कंघी, रिवाज लोशन बाथ, चोको पाइ, किट कैट, बुर्खा, स्टाल, शूट, टावल, ईयर्स बर्ड्स, आइफोन 65 एंड सैमसंग ग्लैक्सी ए 03 सिम के साथ, मोबाइल चार्जिंग पावर बैंक, कोविड सर्टिफिकेट, नेपाली करेंसी 1000 के 16 नोट यानी 16000, पांच सौ के छह यानी 3000, 100 के 7 यानी सात सौ, 50 के दो यानी 100, 20 का एक, 10 का एक, नेपाली सिक्के दो रुपये के दो यानी चार रुपये, एक रुपये के दो यानी दो रुपये, अरबिया करेंसी 10 के एक, अरबिया सिक्के एक, पाकिस्तानी करेंसी 1000 के दो यानी दो हजार कुल 21844 रुपये बरामद किया गया है।
हैदराबादी युवक सैयद महम्मूद के पास से पैंट-शर्ट एक जोड़ा, जैकेट एक, एक शर्ट, एक हाफ पैंट, एक मोबाइल चार्जर, एक ईयर फोन, एक बेल्ट, हाथ घड़ी, टूथ ब्रश, हैंड बैग, आइफोन मोबाइल आइडिया सिम के साथ, वालेट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मोटरसाइकिल आरसी, एटीएम कार्ड, फोटो, नेपाली करेंसी 1000 के तीन, नेपाली सिक्के पांच के दो, भारतीय करेंसी पांच सौ के 41, भारतीय करेंसी 10 के सात कुल 23580 रुपये और नेपाली युवक जीवन साह के पास से हाथ घड़ी, बेल्ट, सिल्वर चैन पैंडल के साथ, लेनेवो मोबाइल व इन फोकस मोबाइल फोन, सिमनसेल दो पीस, वालेट, मोबाइल चार्जर, वोटर आइकार्ड, एटीएम कार्ड, नेपाली करेंसी 1000 के एक, 100 के एक, 50 के एक, 20 के दो, 10 का एक, पांच का एक, भारतीय करेंसी 20 के चार कुल 1295 रुपये बरामद हुए है।