Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुहावल में स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में लगाए गए सबमर्सिबल और पाइप को चोरों के द्वारा उखाड़ ले जाए जाने का मामला सामने आया है मामले को लेकर वेलनेस सेंटर के प्रभारी ने थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में हेल्थ वेलनेस सेंटर के प्रभारी चंदन कुमार ने बताया है वह वर्तमान समय में हेल्थ वेलनेस सेंटर सुहावल में प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं 14 अप्रैल की रात चोरों के द्वारा समर्सिबल मोटर एवं पाइप को काटकर ले जाया गया है जिसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह तब हुई जब स्वास्थ्य कर्मी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर पहुंचे इसके बाद इसकी सूचना थाने पर दी गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया हेल्थ वेलनेस सेंटर से चोरी गई समर्सिबल और पाइप से जुड़ी शिकायत आवेदन के माध्यम से की गई थी जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।




















