Homeगयाहावड़ा-गया एक्सप्रेस में सहायक लोको पायलट ने ऑन ड्यूटी टीटीई को पीटा

हावड़ा-गया एक्सप्रेस में सहायक लोको पायलट ने ऑन ड्यूटी टीटीई को पीटा

Assistant loco pilot beats up on duty TTE in Howrah-Gaya Express

 गया जंक्शन
गया जंक्शन

Bihar: गया स्टेशन पर हावड़ा से चलकर गया आ रही हावड़ा-गया एक्सप्रेस में तिलैया स्टेशन से खुलने पर शुक्रवार को टिकट चेकिंग के दौरान ऑन ड्यूटी टीटीई की सहायक लोको पायलट और अवैध तरीके से सफर कर रहे लोगों ने पिटाई कर दी, जिसके बाद पीड़ित टीटीई ने घटना की सूचना सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू जंक्शन को दिया, घटना की सूचना मिलते ही जैसे ही ट्रेन गया जंक्शन की प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंची आरपीएफ दरोगा विक्रम देव सिंह और जीआरपी पदाधिकारियों ने एक्शन लेते हुए सहायक लोको पायलट पर मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के संबंध में पीड़ित टीटीई ने बताया कि ट्रेन में सफर कर रहे सहायक लोको पायलट के इशारे पर अनधिकृत रूप से बिना किसी पास एवं टिकट के सफर कर रहे लोगों ने फर्जी टीटीई बताकर उसके साथ मारपीट की, वही आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया की हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई रामानुज कुमार गुप्ता की निशानदेही पर कुल 8 लोगों को अनधिकृत रूप से ट्रेन के s-4 कोच में नवादा से गया तक यात्रा करने वाले लोगों को गया जंक्शन पर उतारा गया और उन्हें आरपीएफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए रेल न्यायालय भेज दिया गया है।

ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई के द्वारा यात्रा करने के प्राधिकार के संबंध में पूछने पर 8 लोगो के द्वारा मारपीट के गई, जिसके बाद सभी आरोपियों को ट्रेन से उतार कर रेल थाना लाया गया, वही रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा क्षेत्राधिकार के आधार पर एफआइआर को रेल थाना किऊल स्थानांतरित कर दिया है, साथ ही ट्रेन के कोच में अन्य सात लोग अनधिकृत रूप से बिना किसी पास या टिकट की यात्रा कर रहे थे, उनके विरुद्ध ट्टी रामानुज कुमार गुप्ता की ओर से दिए गए चार्टशीट पर आरपीएफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए रेल न्यायालय भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments