Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनाबो गांव में एक माह पहले भूमि विवाद को लेकर एक युवक के पर हाथ बांधकर लाठी डंडा से पीटकर अधमरा करने के मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी की पहचान बबलू यादव पिता नन्हे यादव ग्राम सोनाबो के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताते चलें कि ग्राम सोनाबो में 23 जुलाई 2024 के तिथि को एक युवक इंद्रजीत शुक्ला को कुछ लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर घेर कर हाथ पैर बांधते हुए लाठी डंडा से पीटकर अधमरा कर दिया गया था, प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक युवक की स्थिति अत्यंत गंभीर थी, जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था, शुरुआती दौर में यह मामला तब संज्ञान में आया जब मारपीट की वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगी, जिस पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच पड़ताल की गई जिसके बाद घायल युवक के पिता के द्वारा दिए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करके की गई थी, इस मामले में बबलू यादव की गिरफ्तारी हुई है अभी भी आठ लोग पुलिस की पहुंच से दूर है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया जमीनी विवाद को लेकर ग्राम सोनाबो में मारपीट हुई थी जिसमें एक युवक को घेरकर कई लोगों के द्वारा लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया गया था, मामले में पीड़ित युवक के पिता शिवशंकर शुक्ला पिता स्वर्गीय दीनानाथ शुक्ल ग्राम सोनाबो के द्वारा 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें बबलू यादव की गिरफ्तारी हुई है, शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।