Wednesday, April 16, 2025
Homeचैनपुरहाटा से लौट रहे थे लोग ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत...

हाटा से लौट रहे थे लोग ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत दो घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरई के समीप तेज आंधी के दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई, घटना शुक्रवार शाम चार बजे के करीब की बताई जा रही है, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत के चाट में पलट गई जिस कारण ट्रैक्टर पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में चांद थाना क्षेत्र के ग्राम चौरी के निवासी राकेश जायसवाल पिता स्वर्गीय मनोहर साह, रीता देवी पति चंद्रमा साह, मंटू साह पिता चंद्रमा साह एवं ट्रैक्टर चालक मनोज गुप्ता पिता बिहारी साह का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम चौरी के सभी लोग हाटा बाजार में सामान खरीदने के लिए आए हुए थे, सामान खरीदने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर सभी लोग वापस अपने गांव चौरी जा रहे थे, मौसम खराब था शाम 4 बजे के आसपास अचानक तेज आंधी चलने लगी धुल मिट्टी के कण चालक मनोज गुप्ता की आंखों में चला गया जिस कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 से खेत की चाट में पलट गई।

ट्रैक्टर के चारों चक्के ऊपर हो गए और ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे सभी लोग नीचे दब गए, दुर्घटना के समय तेज आंधी पानी के कारण मौके पर कोई मौजूद नहीं था, कुछ समय बाद लोगों को जानकारी मिली, जिसके बाद लोगों के माध्यम से इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई, वहीं दुर्घटना की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर को सीधा करवाते हुए ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा राकेश जायसवाल एवं रीता देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल दो अन्य लोगों को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां से रेफर होने की बात बताई जा रही है।
वही इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments