Bihar: कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा करजी मार्ग में भगवतीपुर के समीप बीते रविवार की रात 9:00 बजे के करीब तेज रफ्तार की दो अनियंत्रित बाइक में भीषण टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार 5 लोगों में 4 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चारों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में ग्राम हाटा के निवासी, संजय वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार वर्मा चैनपुर के निवासी प्रेम सेठ के 15 वर्षीय पुत्र पवन वर्मा एवं पप्पू बिंद चैनपुर के भगवानपुर के निवासी के 12 वर्षीय पुत्र रवि बिंद का नाम शामिल है जो एक बाइक पर सवार थे, वहीं दूसरी बाइक पर डेबिट पासवान पिता बुझारत पासवान जो कि चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सोंगर के निवासी हैं वही बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति अरविंद सिंह बताए गए हैं, जिसमें अरविंद सिंह बाल-बाल बच गए इन्हें चोटे नहीं आई है।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक हाटा के निवासी राहुल वर्मा की रिश्तेदारी ग्राम मसोई में है जहां 27 जून को किसी का श्राद्ध कर्म था, उसी के सिलसिले में राहुल वर्मा बाइक से मसोई जा रहे थे, जिस पर पवन वर्मा एवं रवि बिंद भी सवार थे, तभी करजी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बाइक जिसे डेविड पासवान चला रहे थे, जबकि साथ में अरविंद सिंह बैठे थे, दोनों बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें अरविंद सिंह को छोड़कर बाकी सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए सभी को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, वही मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में दो की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।