Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में 18 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुए नगर निकाय चुनाव शाम 5:00 बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ सभी 15 बूथों पर सुबह 8:00 बजे के बाद मतदान की प्रक्रिया में तेजी देखी गई, शाम 5:00 बजे तक कुल 75.57 प्रतिशत मतदान हुए हैं, और हाटा नगर पंचायत के कुल 117 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया हाटा नगर पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है, सुबह 7:00 बजे मतदान प्रारंभ हुआ जिसके तहत सुबह 8:00 तक कुल 8 प्रतिशत, 9:00 बजे तक 18 प्रतिशत, 10:00 बजे तक 26 प्रतिशत 11:00 बजे तक 35 प्रतिशत, 12:00 बजे तक 41प्रतिशत, 1:00 बजे तक 50 प्रतिशत, 2:00 बजे तक 62 प्रतिशत, जबकि 3:00 बजे तक 70 प्रतिशत, 4:00 बजे तक 74 प्रतिशत एवं शाम 5:00 बजे निर्धारित आखिरी समय तक 75.57 प्रतिशत कुल वोट पोल हुए हैं।
मतदान संपन्न होने के उपरांत सभी बूथों पर ईवीएम मशीन को प्रत्याशियों के मौजूदगी में सील करवाते हुए सुरक्षित तरीके से मोहनिया बाजार समिति के वज्रगृह में पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, देर रात तक सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था को ले चाक-चौबंद रही व्यवस्था पूरे हाटा को किया गया था सील
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाने को लेकर काफी चुस्त-दुरुस्त तरीके से, निगरानी की गई, सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सहित हाटा नगर में प्रवेश करने के सभी मार्गो को सील करते हुए आने जाने वाले वाहनों की बारिकी से जांच पड़ताल की गई।
वही हाटा नगर पंचायत के सभी 15 बूथों पर निर्वाची पदाधिकारी सहित जिला से पहुंचे वरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार गस्ती करते हुए बूथों पर जांच पड़ताल की जाती रही, लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए अधिकारी को द्वारा लगातार कहा गया, जिसका नतीजा यह हुआ कि नगर पंचायत हाटा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है, कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर बूथ के 100 मीटर के दायरे में उन्हीं लोगों को प्रवेश करने दिया गया जो मतदाता थे अन्य सभी लोगों को मतदान केंद्र से दूर रखा गया।
विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए एसडीएम साकेत कुमार एवं एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया नगर पंचायत हाटा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है कहीं से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।