Homeचैनपुरहाटा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ...

हाटा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ शनिवार कलश यात्रा एवं झांकी से प्रारंभ हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाटा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

आयोजित कलश यात्रा में हजारों की संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा हिस्सा लिया गया और हाटा नगर पंचायत के बस स्टैंड के समीप से कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए यज्ञ स्थल तक यात्रा की गई, यात्रा के दौरान मौके पर हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल, उप चेयरमैन प्रदीप केसरी अन्य समाजसेवियों में तुलसी सेठ, भरत सोनी, नीरज जयसवाल, मुन्ना सोनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हाटा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

आयोजित यज्ञ पांच दिवसीय है 1 अप्रैल से प्रारंभ हुए महायज्ञ का समापन 5 अप्रैल बुधवार को होगा, महायज्ञ के कार्यकर्ता मुन्ना सोनी ने बताया मानवता एवं युवा पीढ़ी को सही दिशा बोध कराने के उद्देश्य से एवं जन जन में जागृति पैदा करने एवं राष्ट्र को सशक्त समर्थ बनाने के लिए एवं ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रदत विचारों को आत्मसात करने के प्रयास के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें गायत्री परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments