Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है, ई रिक्शा चालकों ने रंगदारी टैक्स न देने पर गाली गलौज मारपीट की बात बताते हुए चैनपुर थाने में दो दर्जन से अधिक पहुंचकर शिकायत की हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रंगदारी टैक्स मांगने सहित मारपीट आदि के आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में जयप्रकाश यादव पिता बच्चूलाल यादव ग्राम अमांव ने आवेदन देते हुए शिकायत की है, ई-रिक्शा चालकों में शेषनाथ गोंड ग्राम अमांव, नईम ग्राम लोदीपुर, नथुनी सिंह जयप्रकाश यादव बृजेश राम तीनों ग्राम अमांव के निवासी सहित अन्य लोगों के द्वारा बताया गया हाटा नगर पंचायत के पोखर के समीप से खरिगांवा अमांव तक ई-रिक्शा लोगों के द्वारा चलाया जाता है खरिगांवा में बब्बन यादव जबकि हाटा में हाटा के पूर्व मुखिया पुत्र सुदामा यादव पिता गोपाल यादव के द्वारा जबरन रंगदारी टैक्स की मांग की जा रही है।
बिहार सरकार के द्वारा गरीबों तबके के लोगों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत अनुदानित दर पर वाहन दिए गए है, ताकि लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो मगर जबरन रंगदारी की वसूली के कारण सभी लोग परेशान हैं, ई रिक्शा के किस्त का पैसा बैंक में जमा करें या रंगदारी दें, यह लोगों के बीच बड़ी मुसीबत बनी हुई है, रंगदारी नहीं देने पर मारपीट करते हुए गाली गलौज की जा रही है, साथ ही वाहन के शीशे आदि तोड़ने की धमकी दी जा रही है।
जब इससे जुड़ी जानकारी चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह से लिए तो उनके द्वारा बताया गया ई- रिक्शा चालकों के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें हाटा के सुदामा यादव पर जबरन पैसा वसूली की बात कही गई है, मौके पर जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।































